लखनऊस्पोर्ट्स

अविनाश चंद्र चतुर्वेदी क्रिकेट : बीएसएनवी की जीत में आलोक व अजीम की गेंदबाजी

लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच आलोक कुमार (पांच विकेट) व अजीम अहमद (चार विकेट) की गेंदबाजी से बीएसएनवी इंटर काॅलेज ने 21वीं अविनाश चंद्र चतुर्वेदी स्मारक इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन सेंट क्लेयर कान्वेंट स्कूल को एक विकेट से मात दी। लामार्टिनियर काॅलेज के क्रिकेट मैदान पर टूर्नामेंट के पहले दिन अन्य मैचों में पुलिस माडर्न स्कूल, लामार्टिनियर काॅलेज व सेंट जोसेफ मांटेसरी स्कूल ने जीत दर्ज की।
लामार्टिनियर बी मैदान पर बीएसएनवी बनाम सेंट क्लेयर के बीच पहले मैच में सेंट क्लेयर पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में 56 रन ही बना सका। टीम से शुभ मिश्रा ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। जवाब में बीएसएनवी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए।
इसी मैदान पर दूसरे मैच में पुलिस माडर्न स्कूल ने मैन ऑफ़ द मैच विवेक यादव (तीन विकेट) व संचित सिंह (43 रन, 43 गेंद, 5 चौके, दो छक्के) की बल्लेबाजी से डैब्बल काॅलेज को पांच विकेट से हराया।
लामार्टिनियर काॅलेज व सेंट जोसेफ भी जीते
लामार्टिनियर ए मैदान पर लामार्टिनियर काॅलेज ने मैन ऑफ़ द मैच भाव सेठ (नाबाद 44) की पारी से एसआर ग्लोबल स्कूल को पांच विकेट से हराया। एसआर ग्लोबल स्कूल पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 87 रन ही बना सका। हिमांशु ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। लामार्टिनियर से हमजा खान, मनन भाटिया व जोएल माल्विन ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में लामार्टिनियर काॅलेज ने 18.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाकर मैच जीत लिया।
दूसरे मैच में मैन ऑफ़ द मैच रितिक मिश्रा  (तीन विकेट, नाबाद 15 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से सेंट जोसेफ मांटेसरी स्कूल ने डीपीएस जानकीपुरम को 6 विकेट से हराया। डीपीएस जानकीपुरम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में 92 रन बनाए। जवाब में सेंुट जोसेफ ने यश गोस्वामी (20) व रितिक मिश्रा (नाबाद 15) की पारियों से 19.2 ओवर में चार विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। इससे पहले मुख्यमंत्री के ओएसडी आर्यन सिंह  (रिटायर्ड आईएएस) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके मैच का उद्घाटन किया।

Related Articles

Back to top button