लखनऊस्पोर्ट्स

अविनाश चतुर्वेदी शतरंज: डीपीएस एल्डिको और राइजिंग स्टार्स टीम चैंपियन

लखनऊ। डीपीएस एल्डिको ने पांचवीं अविनाश चन्द्र चतुर्वेदी स्मारक अंतर विद्यालय शतरंज टीम चैंपियनशिप के कक्षा 12 तक के वर्ग में राजकुमार क्लब को आसानी से हराकर 10 अंकों के साथ चैंपियनशिप जीत ली। डीपीएस स्टार्स  ने सेंट फ्रांसिस ए को 3.5-5  के अंतर से हरा कर कुल 8 अंकों सहित दूसरा स्थान हासिल किया जबकि न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज को मात देकर 6 अंक के साथ आर्मी पुब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रही। बोर्ड स्पर्धा के तहत प्रथम बोर्ड पर डीपीएस एल्डिको के आदित्य पन्त, दूसरे बोर्ड पर डीपीएस एल्डिको के वामसी कृष्णा और तीसरे बोर्ड पर डीपीएस एल्डिको के रोहन पाण्डेय पहले स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता के कक्षा 8 तक के वर्ग में डीपीएस राइजिंग स्टार्स ने सेंट फ्रांसिस कॉलेज बी को 2.5-1.5 से हराकर 10 मैच अंक अर्जित कर चैंपियन बना। सेंट फ्रांसिस कॉलेज बी 5 अंकों सहित दूसरे और लामार्ट गल्र्स 3 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही। बोर्ड स्पर्धा के तहत पहले बोर्ड पर डीपीएस राइजिंग स्टार्स के तुषार रंगलानी पहले, लामार्ट गल्र्स की सिमरन साधवानी दूसरे और सेंट फ्रांसिस कॉलेज बी टीम के उदय चैहान तीसरे स्थान पर रहे. दूसरे बोर्ड पर डी पी एस राइजिंग स्टार्स के सार्थक सिंह बसेरा, तीसरे बोर्ड पर डीपीएस राइजिंग स्टार्स के अंशुल तिवारी और चैथे बोर्ड पर सेंट फ्रांसिस कॉलेज की बी के हर्षित अरोड़ा पहले स्थान पर रहे।

अंतर विद्यालय शतरंज आज से

जयशंकर तिवारी स्मारक अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता आज से डी ए वी कॉलेज के सभागार में प्रारंभ होगी.  22 अगस्त तक चलने वाली इन सभी प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण प्रतियोगिताओं के समापन के दिन होगा।

Related Articles

Back to top button