लखनऊस्पोर्ट्स

अविनाश चतुर्वेदी इंटर स्कूल क्रिकेट: एचएएल स्कूल की जीत में मयंक के हैट-ट्रिक सहित 5 विकेट

लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच मयंक बोरा (हैट-ट्रिक सहित 5 विकेट ) की धारदार गेंदबाजी से एचएएल स्कूल ने 21वीं अविनाश चन्द्र चतुर्वेदी मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में मान्टफोर्ट कॉलेज को छह विकेट से मात दी।
लामार्टिनियर कॉलेज मैदान पर मान्टफोर्ट पहले बल्लेबाजी करते हुए  18.4 ओवर में 61 रन ही बना सका। सुलैम ने सर्वाधिक 13 रन बनाए। एचएएल से मयंक बोरा ने 10 रन देकर पांच विकेट चटकाए। अमरनाथ पाण्डेय को दो विकेट मिले। जवाब में एचएएल ने अनुपम पाठक (28) व सुधांशु (13) की पारियों से 11.3 ओवर में चार विकेट पर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। मान्टफोर्ट से आशुतोष मिश्रा को तीन विकेट मिले।
दूसरे मैच में एएस स्कूल ने डीपीएस जानकीपुरम को 5 रन से हराया। एएस स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 91 रन बनाए। सचिन सिंह ने 35 रन बनाए। डीपीएस से तपस गिरी को तीन विकेट मिले। जवाब में डीपीएस 19.1 ओवर में 86 रन पर ढेर हो गया। एएस पब्लिक स्कूल से मैन ऑफ़ द मैच सुजीत ने 10 रन देकर चार विकेट चटकाए। ध्यानेंद्र पाल ने तीन विकेट झटके।
तीसरे मैच में एलपीएस वृंदावन ने मैन ऑफ़ द मैच सुमित सिंह (चार विकेट, 40 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से मां श्री विंध्यवासिनी टीम को दो विकेट से हराया। मां श्री विंध्यवासिनी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 112 रन ही बना सकी। नितेश ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। एलपीएस से सुमित सिंह ने आठ रन देकर चार विकेट चटकाए। जवाब में एलपीएस ने सुमित सिंह (40) व अमन यादव (32) की पारी से 19.3 ओवर में आठ विकेट पर 113 रन बनाकर मैच जीत लिया।
चौथे मैच में जागरण पब्लिक स्कूल ने डीपीएस शहीद पथ को 100 रन से हराया। जागरण पब्लिक स्कूल ने सक्षम गुप्ता (61), निखिल यादव (नाबाद 33) व सौम्यांश (29) की पारियों से 20 ओवर में छह विकेट पर 174 रन बनाए। डीपीएस से मोहित यादव को चार विकेट मिले। जवाब में डीपीएस शहीद पथ निर्धारित ओवर में पांच विकेट पर 74 रन ही बना सका। ईशान ने सर्वाधिक 17 रन बनाए। जागरण पब्लिक स्कूल से निखिल यादव ने तीन विकेट झटके।

Related Articles

Back to top button