अल्पसंख्यक समुदाय के विकास से जुड़ी संस्थाओं के लिए पुरस्कार योजना
भोपाल : प्रदेश में अल्पसंख्यक समुदाय के विकास और कल्याण के क्षेत्र से जुड़ी सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों और योगदान के लिये पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा पुरस्कार योजना संचालित की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा इस क्षेत्र में 3 पुरस्कार दिये जाते हैं।
अल्पसंख्यक वर्ग की उत्कृष्ट समाज-सेवा में योगदान के लिये शहीद अशफाक उल्ला खाँ पुरस्कार, राष्ट्रीय एकता और अखण्डता, सामाजिक सद्भाव बढ़ाने, वीरता एवं नागरिकों की सुरक्षा के लिये साहस का परिचय देने के लिये शहीद हमीद खाँ पुरस्कार और साहित्य, कला, रंगकर्मी और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने पर मौलाना अबुल कलाम आजाद पुरस्कार दिये जा रहे हैं। विभाग द्वारा यह पुरस्कार वर्ष 2011-12 से प्रारंभ किये गये हैं। पुरस्कार स्वरूप एक लाख रूपये नगद और प्रशंसा-पट्टिका प्रदान की जाती है।