
बदायूं : स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत जनपद के मोहल्ला हकीमगंज में शनिवार को विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित आयोजित किया गया। आयुष्मान आरोग्य मन्दिर, हकीमगंज के चिकित्सा अधिकारी डॉ. जुनैद अहमद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पांच गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गयी और बड़ी संख्या में महिलाओं को चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया गया।
पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और केनव्यू के सहयोग से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में एएनएम अंजली के साथ ही आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में प्रसव पूर्व जांच और स्तनपान के फायदे विस्तार से बताये गए। डायरिया से बचाव और नियन्त्रण के बारे में भी जानकारी दी गयी। स्वस्थ जीवन के लिए हाथों की सही तरीके से स्वच्छता और सही खानपान के बारे में भी बताया गया। इस मौके पर आशा कार्यकर्ता बेबी तबस्सुम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नाज़मा बी आदि उपस्थित रहीं। पीएसआई इंडिया से दानिश वर मौजूद रहे।