उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डराज्यलखनऊ

Ayodhya Case: हाई अलर्ट मोड पर यूपी, सेना और एयर फोर्स के भी संपर्क में यूपी पुलिस

लखनऊ । राम मंदिर पर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले शुक्रवार रात ही यूपी हाई अलर्ट मोड पर आ गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर रात वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर शांति-व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। कहीं भी भीड़ इकट्ठा न हो इसके लिए पूरे प्रदेश में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। यूपी पुलिस सेना और एयर फोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों के भी संपर्क में है।

सभी स्कूल-कॉलेज आज से 12 तक बंद

शासन ने शनिवार को आ रहे अयोध्या मंदिर के फैसले को लेकर सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान व प्रशिक्षण केंद्र बंद करने का फैसला किया है। अपर मुख्य सचिव सूचना व गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान और प्रशिक्षण केंद्र शनिवार से सोमवार तक बंद रहेंगे। मंगलवार को गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश पहले से ही घोषित है। रविवार को सार्वजनिक अवकाश रहता है। इस तरह अब स्कूल और कॉलेज 13 नवंबर को ही खुल सकेंगे।

अलीगढ़ में रात से इंटरनेट सेवाएं बंद, अब बहाल

अयोध्या पर शनिवार को आ रहे फैसले को लेकर अलीगढ़ जिले में शुक्रवार रात 12 बजे से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। डीएम चंद्रभूषण सिंह ने इसके लिए आदेश जारी किए थे। हालांकि शनिवार सुबह पुराने आदेश को स्थगित करते हुए डीएम ने इंटरनेट सेवा बहाल करने के आदेश दे दिये हैं। पहले यह पाबंदी रात 12 बजे तक चलने वाली थी। सोशल मीडिया पर अफवाहें रोकने के लिए प्रशासन ने यह फैसला लिया था।

विद्युतकर्मियों का प्रदर्शन स्थगित

अयोध्या फैसले के मद्देनजर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने भविष्य निधि घोटाले को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है। समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने बताया कि शनिवार को बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रों और परियोजनाओं पर होने वाला विरोध प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने अभियंताओं से प्रदेश में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की भी अपील की है।

Related Articles

Back to top button