मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने में जुटी अयोध्या पुलिस
यूपी सरकार के मिशन शक्ति प्रोजेक्ट के तहत अयोध्या जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के निर्देशन में जिले के सभी थानों पर अयोध्या पुलिस द्वारा मिशन शक्ति,नारी सुरक्षा व नारी स्वावलंबन अभियान के तहत थाना क्षेत्रों के स्कूल, कालेज, बाजार ,चौक चौराहों , मोहल्लो आदि जगहो पर प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्षो द्वारा महिलाओं,बच्चियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव हर्षवर्धन राणे चार दिन तक थे ऑक्सीजन सपोर्ट में
यूपी पुलिस की विभिन्न सेवाओं जैसे़- 1090(वूमेन पॅावर लाइन), 181(महिला हेल्प लाइन), 1076(मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 112(पुलिस आपातकालीन सेवा) आदि के संबंध में एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया,
कार्यक्रम में उपस्थित समस्त महिलाओं व बच्चियों को आवश्यक बाते बतायी गयी, नारी सुरक्षा संबंधी बचाव हेतु टिप्स दिए गए, जागरूकता अभियान चलाया गया, हेल्पलाइन नंबरों के पंपलेट्स का वितरण किया गया।