नवीन टेक्नोलाॅजी के माध्यम से ख़तम हो रहा भ्रष्टाचार : नीलकंठ तिवारी
अयोध्या : प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार पर्यटन, धर्मार्थ कार्य, संस्कृति नीलकंठ तिवारी ने रौजागाॅवचीनी मिल परिसर में शुक्रवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती पर किसान मेला गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर नीलकंठ तिवारी ने कहा कि किसान ही देश के मालिक है। आज का दिन भारत के लोकतंत्र में अद्भुत अविस्मणिय दिन बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि नौ करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रूपये नवीन टेक्नोलाॅजी के माध्यम से सीधे खाते में जाना भ्रष्टाचार को मिटाने का सरकार की सोच की मिशाल है। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आने के वर्ष से ही आप सभी देश में हो रहे परिवर्तन को देख रहे होंगे।
जीवन यापन के लिए अनेकों जरूरतें थी : नीलकंठ
उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की वर्तमान सरकार हर तबके एवं जरूरतमंद जिन्हें जीवन यापन के लिए अनेकों जरूरतें थी, उनके लिए कार्य किया है। गरीबों को शौचालय, प्रधानमंत्री आवास के तहत उन्हें छत, आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक पात्र परिवार को 05 लाख का निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, उज्जवला योजनान्तर्गत गैस कनेक्शन व जनधन खाता खुलवाया। किसानों की फसल नुकसान पर उन्हें प्रधानमंत्री फसल किसान बीमा योजना का लाभ दिया। केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों, गरीबों, शोषितों व पिछड़े के उत्थान के लिए लगातार योजनाएं सृजत कर रही है।
सपा सरकार पर लगाए आरोप
उन्होंने कहा कि 2014 के पहले का समय होता तो किसान सम्मान निधि खाते में नहीं जाती। इस निधि के तहत जो 6 हजार रूपये की वार्षिक धनराशि जो किसानो को मिल रही है। इस सरकार में पूरा का पूरा पैसा किसान के खाते में पहुॅच रहा है। आप सभी पिछले सरकारों के कार्यकालों का स्मरण करें तो यूरिया के लिए किसानों को कितनी दिक्कते झेलनी पड़ रही थी। अब सभी को समय से यूरिया बिना किसी भाग दौड़ के मिल रही है।
14 से 18 हजार गन्ना किसानों का भुगतान बकाया था
उन्होंने कहा कि पहले की सरकारोे में गन्ना किसान का भुगतान कब होगा, ये किसी को पता नहीं होता था। केन्द्र में हमारी सरकार बनने के समय 14 से 18 हजार गन्ना किसानों का भुगतान बकाया था। अभी हमने चीनी मिल के अधिकारियों से पूॅछा है तो उन्होंने बताया कि पिछला कोई भुगतान अवशेष नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार यह स्पष्ट कर चुकी है कि न तो एमएसपी खत्म होगी और न ही मण्डियाॅ समाप्त होगी किसानों को न्यूनतम सर्मथन मूल्य भविष्य में भी मिलता रहेगा। नये कृषि कानून से किसानों को एक और विकल्प मिला है, वे चाहे जैसे भी कहीं भी जहाॅ उन्हें अपनी उपज का अधिक मूल्य प्राप्त हो बिना किसी टैक्स के बेच सकता है।
चीनी मॉड्यूल का भंडाफोड़, अफगानिस्तान ने दी चेतावनी, बोला – Dastak Times
गोष्ठी में रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव ने भी संबांधित किया। प्रदेश के राज्य मंत्री डा0 तिवारी ने विधायक रूदौली रामचन्द्र यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा तथा बड़ी संख्या में आये हुए किसानों के मध्य बैठकर पूरे टाइम प्रधानमंत्री के उद्बोधन के लाइव प्रसारण को देखा।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।