सालाना आय के मामले में अयोध्या राम मंदिर ने अक्षरधाम, सोमनाथ, जगन्नाथ मंदिर को पीछे छोड़ा:
अयोध्या ( दस्तक ब्यूरो) : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित नवनिर्मित श्रीराम मंदिर पिछले एक साल से अपने निर्माण, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुर्खियों में रहा है। आस्था का यह अलौकिक केंद्र केवल श्रद्धालुओं के मामले में ही नहीं बल्कि आय के मामले में भी भारत के शीर्ष मंदिरों में शामिल हो चुका है। राम मंदिर ने अक्षरधाम , सोमनाथ सहित कई मंदिरों को आय के मामले में पीछे छोड़ दिया है। राम मंदिर ट्रस्ट से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में अयोध्या राम मंदिर की सालाना आय 400 करोड़ रुपए है। जो पिछले कई महीनों की तुलना में तेजी से बढ़ी है। राम मंदिर की सालाना आय देश के प्रसिद्ध मंदिरों माता वैष्णो देवी और शिरडी सांई के बराबर हो गई है। देश दुनिया से सेलेब्रिटी से लेकर आम नागरिकों द्वारा अयोध्या की यात्रा लगातार की जा रही है।
राम मंदिर आय के मामले में जगन्नाथ मंदिर, पुरी, उड़ीसा जिसकी आय 230-240 करोड़, श्री सिद्धि विनायक मंदिर, महाराष्ट्र जिसकी आय 150 करोड़, अक्षरधाम मंदिर, नई दिल्ली जिसकी आय 60-100 करोड़, सोमनाथ मंदिर, गुजरात जिसकी आय 50-100 करोड़ रुपए सालाना है से आगे है।
इसके साथ ही देश के बहुत सारे मंदिर ऐसे हैं जिनकी सालाना आय राम मंदिर से भी अधिक है इन मंदिरों में तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर, आंध्रप्रदेश सबसे आगे है। जिसकी सालाना आय 1450-1613 करोड़ हैं। इसके बाद पद्मनाभस्वामी मंदिर, केरल है, जिसकी सालाना आय 650-700 करोड़ है। स्वर्ण मंदिर, पंजाब की सालाना आय 500 करोड़ रुपए है।