आयुष चिकित्सकों को मिले ‘सर्जरी के अधिकार’ का हो रहा विरोध, जगह-जगह प्रदर्शन
लखनऊ : लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में शुक्रवार सुबह से ही चिकित्सक प्रदर्शन कर रहे हैं। चिकित्सकों के प्रदर्शन का कारण आयुष चिकित्सकों को सर्जरी करने का आदेश है। चिकित्सकों से जुड़ा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के सदस्यों द्वारा जगह-जगह पर प्रदर्शन करने के बाद कार्य बहिष्कार भी किया गया।
बुलंदशहर जनपद में सुबह से ही निजी चिकित्सकीय सुविधा देने वाले चिकित्सकों को कार्य बहिष्कार करते हुए पाया गया। एमबीबीएस फिजिसीयन, कार्डियक, बीडीएस समेत सर्जन चिकित्सकों ने आयुष चिकित्सकों के सर्जरी करने के आदेश का विरोध किया। चिकित्सकों ने विरोध दर्ज कराते हुए देश के प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन बुलंदशहर के जिला प्रशासन को सौंपा।
यह भी पढ़े:- अपनी कैबिनेट में ‘कायस्थ’ को क्यों नहीं दी जगह : सिद्धार्थनाथ – Dastak Times
अलीगढ़ जिले में चिकित्सकों ने हड़ताल की तो उसका सीधा असर मरीजों पर पड़ा। मरीजों के परिजन को यहां वहां अपने मरीज को ले जाते हुए पाया गया। चिकित्सकों की हड़ताल से मरीज और उसके परिजन परेशान हुए। जबकि चिकित्सकों का विरोध जारी रहा। गोरखपुर जिले में आईएमए के समर्थन में रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सामने प्रदर्शन किया।
IMA और KGMU ने किया प्रदर्शन
लखनऊ में आईएमए के कार्यालय से निकलकर चिकित्सकों ने अपना विरोध जताते हुए सड़क पर प्रदर्शन किया। किंग जार्ज मेेडिकल कॉलेज में भी जूनियर चिकित्सकों ने अपना विरोध जताते हुए केन्द्र सरकार की ओर से आयुष चिकित्सकों को मिले सर्जरी के अधिकार को वापस लेने का दबाव बनाया गया। प्रदेश की राजधानी में कई अस्पतालों में ओपीडी भी पूरी तरह से बंद रही।
बता दें कि ‘मिक्सोपैथी’ को लेकर आईएमए की तरफ से विरोध प्रदर्शन हुआ तो उधर मरीजों की फजीहत हुई। कुछ जगहों पर तख्तियां लेकर प्रदर्शन हुआ तो कहीं काली पट्टी बांधकर चिकित्सकों ने अपना विरोध जताया। वाराणसी के बीएचयू और लखनऊ के पीजीआई में भी चिकित्सकों ने शांतिपूर्ण ढ़ंग से आईएमए के विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।