टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
आयुषी के अर्धशतक से यूपी की शानदार जीत
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/ayushi-1.jpg)
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/ayushi-169x300.jpg)
आंध्र प्रदेश से सरना गदवाल ने तीन और बी.अनुषा ने दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आंध्र प्रदेश की टीम 40.5 ओवर में 69 रन ही बना सकी। टीम के लिए एम.दुर्गा ने सर्वाधिक 15 और वी.पुष्पलता ने 13 रन जोड़े। यूपी से सोनम यादव ने 15 रन देकर चार और अंजली सिंह ने 12 रन देकर दो विकेट चटकाए। यूपी इस टूर्नामेंट में अभी तक अपने तीनों मैच जीत चुकी है। आयुषी मल्टी एक्टिविटी स्टेडियम में कोच योगेन्द्र यादव के अंतर्गत प्रैक्टिस करती है।