आयुष्मान योजना से लोगों को मिली सहूलियत, 4 हजार लोग करा चुके हैं मुफ्त इलाज
लखनऊ: देश की जनता के लिए विभिन्न कल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिसका जनता को काफी लाभ भी मिल रहा है । सरकार द्वारा लोगों के लिए प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है। इससे गरीब परिवार के लोगों को काफी सहूलियत मिली है।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) किसी वरदान से कम साबित नहीं हो रही है। हाथरस जिले में करीब 73,000 गोल्डन कार्ड बन चुके हैं और लगभग 4,000 लोगों ने इसका लाभ भी लिया है।
योजना के तहत इलाज करा रहे लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री की यह योजना गरीबों के लिए बेहद लाभदायक है। लाभार्थी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ बाहर जा रहे थे। उनका एक्सीडेंट हो गया, योजना के तहत उनका और उनकी पत्नी का मुफ़्त में एबीजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। हम गरीबों के लिए प्रधानमंत्री ने बहुत अच्छी योजना बनाई है। वहीं, लाभार्थी राम कुमार ने बताया कि योजना के तहत मुफ़्त इलाज करा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दक्षिणेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना
आयुष्मान योजना के जिला समन्वयक डॉ. प्रभात सिंह का कहना है कि जनपद में 73,000 गोल्डन कार्ड बन चुके हैं। साथ ही 4,000 लोगों ने इसका लाभ भी लिया है। लोगों को यह योजना काफी पसन्द आ रही है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी लाभार्थी अपने गोल्डन कार्ड बनवा लें ताकि उन्हें बेहतर इलाज मिल सके।
आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मधुर कुमार ने बताया कि इस योजना की खास बात यह है कि अगर लाभार्थी के जनपद या आस-पास के जनपदों में भी जिस बीमारी से आप ग्रसित है उसका इलाज नहीं है तो वह भारत के किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करा सकता है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।