

आजाद क्लब की ओर से राजेंद्र साहनी ने उत्कृष्ट खेल दिखाया जबकि डिफेंस में श्याम कश्यप ने प्रतिद्वंद्वी के हमले नाकाम करते हुए टीम की जीत पक्की की। इससे पूर्व उद्घाटन स्कूल प्रबंधक जयशंकर बाजपेयी ने किया। इस अवसर पर वैष्णवीजन कल्याण समिति के अध्यक्ष एजी बाजपेयी, कबड्डी संध के उपाध्यक्ष आरए सिद्दीकी व अन्य मौजूद थे। इस प्रतियोगिता में छह टीमों ने भाग लिया था।