उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स
आजाद स्पोर्टस फाजिलनगर ने जीता अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता का ख़िताब
फाजिलनगर: मेजबान आजाद स्पोर्टस फाजिलनगर की टीम ने 14वें अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता का ख़िताब मलिक स्पोर्ट्स हरियाणा की टीम को 89 रन से हराकर जीत लिया. पावानगर महावीर इंटर कालेज के राज मालती स्टेडियम पर खेले गए फाइनल में फाजिलनगर के विपिन चंद्रा को मैन ऑफ द मैच के साथ पूरी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी दिया गया.
मलिक स्पोर्ट्स हरियाणा की टीम को 89 रन से दी मात
आजाद स्पोर्टस फाजिलनगर के कप्तान जमशेद आलम ने आज खेले गए फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम ने निर्धारित 35 ओवर के मैच में 32.5 ओवर में सभी विकेट गवांकर 229 रन का स्कोर खड़ा किया. इसमें रवि सिंह (41 रन, 30 गेंद, तीन चौके, चार छक्के), अमर चौधरी (38 रन, 22 गेंद, चार चौके, तीन छक्के), राहुल यादव (29 रन, 19 गेंद, तीन छक्के), पार्थ मिश्रा (29 रन, 22 गेंद, दो चौके, तीन छक्के) के साथ प्रशांत श्रीवास्तव ने 26 तथा अयान चौधरी ने 21 रनों के योगदान दिया. मलिक स्पोर्ट्स हरियाणा से अंकुश नागर व जितेश ने दो-दो विकेट झटके जबकि नेहूल सिंह, रवि, शरद कुमार, राहुल सिंह व नावेद को एक-एक विकेट मिला.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मलिक स्पोर्ट्स हरियाणा की पूरी टीम बाइस ओवर में 140 रन ही बना सकी. कप्तान अजय दहिया (33 रन, 20 गेंद, चार चौके, दो छक्के), राहुल सिंह (29 रन, 46 गेंद, 3 चौके, एक छक्का) और, परविन्द्र सिंह (20 रन, छः गेंद, पांच चौके) ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम की हार को टाल न सके. मलिक स्पोर्ट्स हरियाणा के दो खिलाड़ी बिना खाता खोले तो दो खिलाड़ी एक-एक रन बना कर पवेलियन लौट गये. आजाद स्पोर्टस फाजिलनगर से कप्तान जमशेद आलम ने छः ओवर में 35 रन देकर और अटल विहारी राय ने पांच ओवर में 49 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए. विपिनचन्द्रा ने चार ओवर में दो मेडन फेंकते हुए दस रन देकर दो विकेट और अयान चौधरी ने एक विकेट लिया. विजेता आजाद स्पोर्टस को पूर्व एयर कामाडोर वीरचक्र प्राप्त अनिल कुमार सिन्हा ने एक लाख रुपये की नगद पुरस्कार व विजेता ट्राफी प्रदान किया. उप विजेता मलिक स्पोर्ट्स को साठ हजार का नगद पुरस्कार व उप विजेता ट्राफी यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव श्री आनंदेश्वर पाण्डेय और यूपीसीए की जूनियर चयन कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने संयुक्त रूप से दिया. फाजिलनगर के विपिनचंद्रा को मैन ऑफ द मैच का पांच हजार का पुरस्कार व ट्राफी सेवा निवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश यूबी मिश्र और मैन ऑफ सीरीज का पुरस्कार हीरो की एचीवर बाइक हीरो मोटर्स पडरौना के अजय गुप्ता व श्रीमती कंचन गुप्ता ने दी. बेस्ट बॉलर का पुरस्कार अटल बिहारी राय व बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार प्रियांशु श्रीवास्तव (दोनो फाजिलनगर) को सात हजार पांच सौ व ट्रॉफी पीके श्रीवास्तव व राजू जायसवाल ने प्रदान की.