आजम खान की होगी बेल या फिर मिलेगी जेल! जमानत याचिका पर आज SC में सुनवाई
नई दिल्ली. सुबह की अन्य बड़ी खबर के मुताबिक, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सपा विधायक आजम खान (Azam Khan) की अंतरिम जमानत (Intrim Bail) याचिका पर आज यानी गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। आज इस बाबत कोर्ट आज आजम खान की याचिका पर अपना फैसला दे सकता है।
इस बाबत जस्टिस एल नागेश्वर राव, बीआर गवई और एएस बोपन्ना की पीठ मामले की सुनवाई कर रही है। वहीं कोर्ट ने बीते 17 मई को मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बीते हफ्ते आजम खान को अंतरिम जमानत दे दी थी।
बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने बीते 17 मई को उत्तर प्रदेश रामपुर जिले के कोतवाली थाने से जुड़े एक मामले में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की अंतरिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। वहीं मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां की जमानत याचिका का विरोध किया था और उन्हें भूमि कब्जा करने वाला और आदतन अपराधी और माफिया करार दिया था।