स्पोर्ट्स
AZHAR अली के दमदार शतक की बदौलत पाकिस्तान की स्थिति मजबूत
NEW DELHI : PAKISTAN ने DUBAI में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन अजहर अली के बेहतरीन शतक की बदौलत 279/1 रन बनाकर मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।
अजहर ने समी असलम के साथ पहले विकेट के लिए 215 रनों की शानदार साझेदारी की और पाकिस्तान को इस ऐतिहासिक टेस्ट के पहले दिन काफी बढ़िया स्थिति में पहुंचा दिया है। ये पाकिस्तान और वेस्टइंडीज दोनों का पहला डे-नाईट टेस्ट है और कुल मिलाकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का दूसरा डे-नाईट टेस्ट है। पाकिस्तान की टीम इसके अलावा अपना 400वां टेस्ट मैच खेल रही है।
टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पाकिस्तान की तरफ से इस टेस्ट में बाबर आज़म और मोहम्मद नवाज़ ने अपना डेब्यू किया। समी असलम के साथ ओपनिंग करने अजहर अली आए। दोनों ने चाय के समय तक टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया और स्कोर 81/0 पर पहुंचा दिया। चाय के बाद भी दोनों बल्लेबाजों ने रन बनाना जारी रखा और अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। डिनर के समय पाकिस्तान का स्कोर 172/0 था और उस समय अजहर अली 89 और समी असलम 75 रन बनाकर खेल रहे थे।
डिनर के बाद दोनों ने दोहरे शतक की साझेदारी पूरी की। इसी दौरान अजहर ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 11वां और वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला शतक पूरा किया। लेकिन 215 के स्कोर पर समी असलम 90 रन बनाकर रॉस्टन चेज की गेंद पर आउट हो गए। वो अभाग्यशाली रहे कि अपना पहला शतक पूरा नहीं कर सके। टेस्ट क्रिकेट में ये उनका तीसरा अर्धशतक था।
इसके बाद भी अजहर अली ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और दूसरे विकेट के लिए पहले दिन की समाप्ति तक असद शफीक के साथ 64 रन जोड़ लिए थे। स्टंप्स के समय अजहर 146 और असद शफीक 33 रन बनाकर खेल रहे थे।
वेस्टइंडीज की तरफ से सिर्फ रॉस्टन चेज ही वक विकेट ले पाए और उनके अलावा कोई भी गेंदबाज प्रभावित नहीं कर पाया। खासकर शैनन गेब्रियल ने आज काफी नो बॉल फेंकी और ये वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर के लिए अच्छी खबर नहीं थी। होल्डर खुद भी गेंदबाजी में प्रभावित नहीं कर सके। कल पाकिस्तान स्कोर को निश्चित तौर पर 500 के पार ले जाना चाहेगी, वहीँ वेस्टइंडीज कल जल्दी-जल्दी विकेट लेकर बाकी के बल्लेबाजों पर दबाव बनाना चाहेगी।