जीवनशैली

B, D, J, M और R नाम वाले लोगो की बात होती हैं निराली

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं हिन्दू धर्म में ज्योतिष का बहुत अधिक महत्त्व होता हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि इस ज्योतिष के जरिए हम किसी भी व्यक्ति के बारे में सब कुछ जान सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया हैं. इन सभी राशियों में अपनी कोई ख़ास खूबी होती हैं. ऐसे में आज उम आपको B, D, J, M और R नाम वाले लोगो की कुछ ख़ास बातों को बताने जा रहे हैं.

B नाम वाले लोग

इस नाम के लोग दिल के बड़े नेक होते हैं. इनके मन में कभी किसी के लिए कोई बैर या दुश्मनी की भावना नहीं होती हैं. ये सिंपल लोग होते हैं जो सभी के साथ अच्छे से बात करते हैं. इनके इस उत्तम व्यवहार के चलते लोग इन्हें काफी पसंद करते हैं. लोगो को इनकी संगत बहुत अच्छी लगती हैं. ये अपने सर्कल में काफी इज्जत और मान सम्मान प्राप्त करते हैं.

D नाम वाले लोग

इस नाम के लोगो का अंदाज़ काफी निराला होता हैं. इनका बातचीत का तरीका और इनकी अदाएं काफी आकर्षक होती हैं. ये जिस भी महफ़िल में जाते हैं वहां माहोल बना देते हैं. लोग इनकी पर्सनालिटी के कायल हो जाते हैं. जार कोई इनसे बातचीत करना पसंद करता हैं. ये अपने ग्रुप में काफी पॉपुलर रहते हैं. इनकी एक और ख़ास बात ये होती हैं कि इनका सभी से व्यवहार काफी विनम्र ही रहता हैं. ये कभी किसी के साथ कुछ गलत या उल्टा सीधा करने का नहीं सोचते हैं.

J नाम वाले लोग

इस नाम के लोग बड़े चंट और चालाक होते हैं. इन्हें बेवक़ूफ़ बनाना आसान नहीं होता हैं. ये काफी समझदार भी होते हैं. किसी भी काम को किसी से कैसे निकलवाना हैं ये इन्हें अच्छे से आता हैं. इनकी बोली तो बड़ी मीठी होती हैं लेकिन दिमाग में कई साजिश या दुसरे विचार चल रहे होते हैं. ये एक्टिंग करने में भी माहिर होते हैं.

M नाम वाले लोग

इस नाम के लोग बड़े ही हुनरमंद होते हैं. इनके अन्दर एक साथ कई सरे टेलेंट होते हैं. ये कभी जिन्दगी में भूखे नहीं मरते हैं. इनके अन्दर पैसा कमाने का हुनर होता हैं. ये अपनी बात दूसरों तक अच्छे से पहुँचाने में माहिर होते हैं. इस वजह से ये एक अच्छे लीडर या बिजनेसमैन बनते हैं. इन्हें लाइफ में पैसा कमाना बहुत पसंद होता हैं. इसलिए ये लाइफ में बाकी चीजों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं.

R नाम वाले लोग

इस नाम के लोग बड़े ही रोमांटिक होते हैं. ये सामने वाले को अपनी बातों से मनमोहित कर लेते हैं. इनका दिमाग भी काफी तेज़ चलता हैं. ये अपने ग्रुप में सबसे ज्यादा पॉपुलर होते हैं. ये जहाँ भी जाते हैं लोग इन्हें ही देखते हैं. इनकी बात बाकी सबसे कुछ अलग होती हैं.

नोट: ये सभी बातें इस नाम वाले सिर्फ 75 प्रतिसत लोगो पर लागू होती हैं. हो सकता हैं कि बाकी के 25 प्रतिसत लोगो में ये खूबियाँ ना हो.

Related Articles

Back to top button