

यूनिटी अकादमी से दानिश खान ने दो विकेट चटकाए। जवाब में यूनिटी अकादमी लक्ष्य का पीछा करते हुए 31.2 ओवर में 103 रन ही बना सकी। दानिश खान (29) व युवराज पी.सिंह (14) ही टिक कर खेल सके। मेगा ट्रेंड्स से अभिषेक यादव ने 8 ओवर में एक मेडन के साथ 38 रन देकर चार विकेट चटकाए। फैजानुल रहमान को तीन व आनंद प्रकाश को दो विकेट मिले।
सी डिवीजन लीग : एसडीएस अकादमी की जीत में गेंदबाज का कमाल
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अमन चौधरी (3 विकेट) की अगुवाई में सटीक गेंदबाजी से एसडीएस अकादमी ने 16वीं बीबीडी सी डिवीजन लीग के मैच में बीएसएनवी कॉलेज को आठ विकेट से हराया।
सीएसडी सहारा मैदान पर निर्धारित 40 ओवर के मैच में दस खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरा बीएसएनवी काॅलेज पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में नौ विकेट पर 80 रन ही बना सका। मो.सुहैल ने सर्वाधिक 17 रन बनाए जबकि 50 अतिरिक्त रन टीम के स्कोर में जुड़े। एसडीएस अकादमी से से अमन चौधरी ने 7 ओवर में चार मेडन के साथ 10 रन देकर 3 विकेट झटके। सचिन मलिक व संतोष रोशन को दो-दो विकेट मिले। जवाब में एसडीएस अकादमी ने यश प्रभाकर (नाबाद 32), सचिन मलिक (नाबाद 21) व स्वाभिमान सिंह (15) की पारी से 15.2 ओवर में दो विकेट गंवाते हुए 82 रन बनाकर मैच जीत लिया।
सीएसडी सहारा मैदान पर निर्धारित 40 ओवर के मैच में दस खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरा बीएसएनवी काॅलेज पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में नौ विकेट पर 80 रन ही बना सका। मो.सुहैल ने सर्वाधिक 17 रन बनाए जबकि 50 अतिरिक्त रन टीम के स्कोर में जुड़े। एसडीएस अकादमी से से अमन चौधरी ने 7 ओवर में चार मेडन के साथ 10 रन देकर 3 विकेट झटके। सचिन मलिक व संतोष रोशन को दो-दो विकेट मिले। जवाब में एसडीएस अकादमी ने यश प्रभाकर (नाबाद 32), सचिन मलिक (नाबाद 21) व स्वाभिमान सिंह (15) की पारी से 15.2 ओवर में दो विकेट गंवाते हुए 82 रन बनाकर मैच जीत लिया।