Baaghi 3: 100 करोड़ के क्लब में पहुंचने ही वाली है फिल्म…
टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 3’ बीते शुक्रवार यानी 6 मार्च को रिलीज हुई थी । इस फिल्म को रिलीज हुए अब सात दिन हो चुके हैं । फिल्म ने शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी । फिल्म को होली की छुट्टी का भी फायदा मिला। कुछ ही दिनों में फिल्म 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो जाएगी । जानते हैं फिल्म ने सात दिन में कितना कलेक्शन कर लिया है।
फिल्म की ओपनिंग शानदार रही थी । पहले दिन ‘बागी 3’ ने 17.50 करोड़ का कलेक्शन किया। फिर शनिवार को यानी दूसरे दिन फिल्म ने 16.03 करोड़, रविवार को 20.30 करोड़ और सोमवार को 9.06 करोड़ जुटाए। वहीं मंगलवार को फिल्म ने 14.05 करोड़ का कलेक्शन किया । इसके बाद से कलेक्शन के आंकड़े गिरते नजर आ रहे हैं । ‘बागी 3’ के छठे दिन 8.03 करोड़ कमाए । वहीं सातवें दिन यानी गुरुवार को फिल्म के 7 करोड़ रुपये का बिजनेस करने की उम्मीद है । गुरुवार के आधिकारिक आंकड़े अभी तक नहीं आए हैं। अगर सातवें दिन इतना कलेक्शन रहा तो फिल्म कुल 91.97 करोड़ रुपये जुटा लेगी ।
‘बागी 3’ केवल देश में ही नहीं विदेशों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वीकेंड तक फिल्म ने करीब 17.15 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। ‘बागी 3’ इस साल की विदेश में सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म भी बन गई है। आज यानी शुक्रवार को इरफान खान और करीना कपूर की ‘अंग्रेजी मीडियम’ रिलीज होने वाली है। ऐसे में ‘बागी 3’ के कलेक्शन पर असर पड़ सकता है।