स्पोर्ट्स

बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

नई दिल्ली: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज (Pakistan vs West Indies ODI Series) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू है। इस सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान ने जीतकर इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। पाकिस्तान की इस जीत में कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अहम भूमिका निभाई है।

बाबर आजम ने 103 रनों की शानदार पारी खेलते हुए वनडे करियर का 17वां शतक जड़ा। इसके साथ ही पाकिस्तान के कप्तान ने इतिहास रच दिया। उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

बुधवार रात को खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 305 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 4 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान के मुलतान में 14 साल बाद इस मैच के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई है। वहीं, इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए अपने फैंस का स्वागत किया।

इस पारी के साथ बाबर आजम ने बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं। बाबर आजम (Babar Azam) ने महज 13 पारियों में यह आकड़ा छू लिया। इसके साथ ही वह बतौर कप्तान सबसे तेज यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम था। जिन्होंने बतौर कप्तान 17 पारियों में सबसे तेज 1000 रन ठोके थे। इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर एबी डी विलियर्स (18), केन विलियमसन (20) और एलिस्टर कुक (21) हैं।

इस मैच में बाबर आजम (Babar Azam) ने इस मैच में इतिहास रचते हुए वनडे क्रिकेट में दूसरी बार शतकों की हैट्रिक लगाई है। वनडे क्रिकेट में बाबर का यह लगातार तीसरा शतक है। बाबर ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैक टू बैक शतक ठोके थे। वहीं, इससे पहले उन्होंने शतकों की हैट्रिक 2016 में लगाई थी।

Related Articles

Back to top button