वनडे रैंकिंग के बाद टी-20 रैंकिंग में बाबर आजम का जलवा
स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी द्वारा जारी ताजा टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर आ गए हैं.
हाल में ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टी20 मुकाबलों की सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक के दम पर आजम ने 210 रन बनाये थे. आजम वनडे में नंबर वन, टी20 में दूसरे स्थान पर और टेस्ट में छठे पायदान पर हैं.
टी-20 रैंकिंग में पहले स्थान पर इंग्लैंड के डेविड मलान के पास 892 पॉइंट्स है और दूसरे पायदान पर रहने वाले बाबर के 844 पॉइंट्स है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच के 830, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे के 774 पॉइंट्स हैं.
टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली 762 पॉइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर है. पाक टीम फिलहाल जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में खेलने में बिजी है.
पहले टी20 में बाबर केवल दो रन बनाकर आउट हुए थे.वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली वनडे में दूसरे, टी20 में 5वें और टेस्ट में पांचवें स्थान पर हैं.
टी20 गेंदबाज़ी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी टॉप पर हैं. उनके शम्सी 732 रेटिंग अंक है. अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान 719 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया के एश्टन एगर तीसरे, इंग्लैंड के आदिल राशिद चौथे और अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान पांचवें स्थान पर हैं. यानि पहले पांचों स्थानों पर स्पिनर काबिज है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos