बाबर आज़म नई मुश्किल में फंसे, कोर्ट ने एफआईआर करने का दिया आदेश
स्पोर्ट्स डेस्क : एक साल पहले एक महिला ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म पर यौन शोषण और धोखेबाजी के गंभीर आरोप लगाये थे. इसी बीच बाबर आज़म के लिये नयी मुश्किल खड़ी हो गयी है.
दरअसल, लाहौर की एक कोर्ट ने उत्पीड़न से जुड़े एक केस में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
इस बारे में महिला हमिजा मुख्तार ने दावा किया कि पाकिस्तानी कप्तान के खिलाफ मामला दायर करने के बाद उन्हें वाट्सएप पर धमकी भरे संदेश मिल रहे है.इस पर न्यायधीश हामिद हुसैन ने दायर याचिका पर ये आदेश दिया.
सुनवाई के दौरान जांच एजेंसी के अधिकारियों ने कोर्ट को बोला कि हमिजा ने साइबर अपराध से जुड़े विभाग में शिकायत करवाई थी और जांच करने पर मालूम हुआ कि जिन नंबरों से धमकी भरे संदेश भेजे गए उनमें से एक नंबर बाबर आजम का है.
हमिजा ने आरोप लगाया कि उन्हें विभिन्न नंबरों से व्हाट्सएप्प पर लगातार धमकी भरे संदेश मिल रहे हैं तथा एक अज्ञात इसान उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है कि उसके पास उनकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो हैं.
हमिजा ने इससे पहले बाबर के खिलाफ शारीरिक उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये थे. इस पर बाबर आजम का मानना है कि उनकी लय उनके खिलाफ लगे उत्पीड़न के मामले से प्रभावित नहीं हुई है और बोला कि बतौर प्लेयर वो जीवन की परेशानियों का सामना करने की आदत हैं.
इस बीच आजम ने शुक्रवार को वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में बोला कि, ये मेरा व्यक्तिगत मामला है और ये कोर्ट में है और मेरा वकील इसे देख रहे है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos