टी-20 में बाबर आजम ने सबसे तेज पूरे किये 2000 रन, विराट को पछाड़ा
स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में वनडे के नंबर वन बल्लेबाज के बाद टी-20 रैंकिंग में दूसरे पायदान पर आने वाले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम रविवार को एक और रिकॉर्ड तोड़ते हुए टी-20 में सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये. बाबर ने शनिवार को जिम्बाव्वे के खिलाफ खेलते हुए ये रिकॉर्ड बनाया है.
7 सितम्बर 2016 को बाबर ने टी-20 डेब्यू करने के बाद 25 अप्रैल 2021 को साढ़े पांच वर्ष में ही 2 हजार रन पूरे किये. पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था.
उन्होंने 8 वर्ष 21 दिनों में 2 हजार रन पूरे किए थे. बाबर आजम ने 52 पारी में 2 हजार रन पूरे किये जबकि विराट ने 56 पारी में 2 हजार रन बनाये थे.
विराट के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आरोन फिंच ने 62 पारी में ये रन बनाये हैं. न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम ने 66 पारी में 2 हजार रन बनाये थे. बाबर ने टी-20 में 26 पारियों में 1000 रन बनाकर विराट का रिकॉर्ड तोड़ा था. विराट ने 27 पारियों में एक हजार रन बनाये थे.
टी- 20 में सबसे कम पारियों में एक हजार रन बनाने का रिकॉर्ड डेविड मलान के नाम दर्ज है. उन्होंने 24 पारियों में एक हजार रन बनाए थे. बाबर आजम ने टी-20 में 52 पारी में 2 हजार से अधिक रन बनाये हैं. उनका ऐवरेज 48 से अधिक का है. जबकि स्ट्राइक रेट 129 से अधिक की है. बाबर का टी 20 में उच्चतम स्कोर 122 रन है.
हाल ही पाक बल्लेबाज बाबर आजम विराट कोहली को पीछे करते हुए वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर आये थे. बाबर की टी 20 में दूसरी रैंकिंग है और वो लगातार इस रैंकिंग में अंक हासिल कर रहे हैं.
संभावना है कि बाबर आजम जल्द ही टी-20 में एक बार फिर से दुनिया के नंबर वनडे बनने जा रहे हैं. फिलहाल इंग्लैंड बल्लेबाज़ डेविड मलान टी-20 रैंकिंग में नंबर वन पर है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos