स्पोर्ट्स

बहन रितिका की आत्महत्या के बाद भावुक हुई बबीता फोगाट

स्पोर्ट्स डेस्क : राजस्थान में हुए रेसलिंग टूर्नामेंट में हार मिलने के चलते गीता फोगाट और बबीता फोगाट की ममेरी बहन पहलवान रितिका फोगाट ने आत्महत्या कर ली.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि 14 मार्च को भरतपुर में एक रेसलिंग टूर्नामेंट का फाइनल था. इसमें रितिका फोगाट एक अंक से हार गयी. इस हार से रितिका निराश थीं.

रितिका फोगाट फेमस रेसलर गीता फोगाट और बबीता फोगाट की ममेरी बहन थी. रितिका फोगाट ने द्रोणाचार्य अवॉर्ड से नवाजे गये महावीर सिंह फोगाट के अंडर ट्रेनिंग ली थी.

वही बबीता फोगाट ने अपनी बहन रितिका के सुसाइड करने के बाद ट्विटर पर लिखा, भगवान रितिका की आत्मा को शांति दे. ये समय पूरे परिवार के लिए दुख की घड़ी है. आत्महत्या कोई समाधान नहीं है. हार और जीत दोनों जीवन के महत्वपूर्ण पहलू हैं. हारने वाला एक दिन जीतता जरूर है. संघर्ष ही सफलता की कुंजी है संघर्षों से घबराकर ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए.

रितु फोगाट ने रितिका के आत्महत्या करने के बाद ट्विटर पर लिखा, छोटी बहन रितिका की आत्मा को शांति मिले. मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि तुम्हारे साथ क्या हुआ, हमेशा तुम्हारी कमी खलेगी. ऊँ शांति. रितु ने एक और पोस्ट में लिखा कि, मुझे आज सुबह से मैसेज आ रहे हैं. मेरे परिवार में जो हुआ, उससे मैं दुखी और परेशान हूं.

https://twitter.com/PhogatRitu/status/1372413236834758656

मैं लोगों से कहना चाहती हूं कि किसी अफवाह पर विश्वास नहीं करें और न ही इसका फैलाव करें व जिम्मेदारी से काम करें. ये मेरे और मेरे परिवार के लिये कड़ा समय है और मैं आप सभी से हमारी निजता की गुजारिश करती हूं. आप सभी के प्यार समर्थन और समझने का शुक्रिया.

गीता फोगाट ने भी अपनी ममेरी बहन के आत्महत्या करने के बाद लिखा कि, भगवान मेरी छोटी बहन मेरे मामा की लड़की रितिका की आत्मा को शांति दे. मेरे परिवार के लिए दुख की घड़ी है. रितिका होनहार पहलवान थी पता नहीं क्यों उसने ऐसा कदम उठाया. हार-जीत प्लेयर के जीवन का हिस्सा होता है हमें ऐसा कोई क़दम नहीं उठाना चाहिए.

रितिका फोगाट केवल 17 वर्ष की थीं. उनका जन्म राजस्थान के झुंझुनू में 25 मार्च 2004 को हुआ था. रितिका फोगाट भी अपनी ममेरी बहनों, बबीता फोगाट और गीता फोगाट की तरह फेमस रेसलर बनना चाहती थीं और इसके लिये ट्रेनिंग भी ले रही थीं.

रितिका पिछले पांच वर्ष से पहलवान महाबीर फोगट की एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही थीं. लेकिन एक मैच में हारने के बाद रितिका ने जान दे दी.

14 मार्च को उनका मैच देखने के लिए महाबीर फोगाट भी मौजूद थे. वही रितिका ने पंखे में अपना दुपट्टा डालकर फांसी लगायी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तो रितिका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंपा गया है, वही पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button