स्पोर्ट्स

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले टीम के लिए आई बुरी खबर

नई दिल्ली : श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ी झटका लगा है। टीम के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोट के चलते गाले में होने वाले आगामी टेस्ट से बाहर हो गए हैं। दो मैच की इस टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम 1-0 से लीड कर रही है। शाहीन अफरीदी घुटने की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुए हैं। अफरीदी मंगलवार को पहले टेस्ट के चौथे दिन चोटिल हुए थे जिस वजह से उन्होंने मात्र 7 ओवर ही गेंदबाजी की थी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरूवार को कहा कि वह टीम के साथ श्रीलंका में ही रहेंगे और रिहैबिलिटेशन करेंगे। पाकिस्तान ने पहला टेस्ट चार विकेट से जीता था जिसमें अफरीदी ने चार विकेट झटके थे। दूसरा टेस्ट रविवार से शुरू होगा। शाहीन अफरीदी के चोटिल होने से भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जरूर राहत की सांस ली होगी। दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में बुमराह 45 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप पर हैं। वहीं अफरीदी 41 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। अफरीदी अब बुमराह को मुश्किल ही पीछे कर पाएंगे।

पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को दी थी पटखनी
मेहमान पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को 4 विकेट से हराया था। बाबर आजम ने पहली पारी में शतक जड़ टीम की लाज बचाई थी, वहीं दूसरी पारी में 22 साल के अब्दुल्ला शफीक ने 160 रनों की नाबाद पारी खेल रिकॉर्ड 344 रन का पीछा कर मैच जीता था। दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाना है।

Related Articles

Back to top button