उत्तर प्रदेशराज्य

बुलंदशहर में बड़ा सड़क हादसा, 3 की मौके पर मौत, 22 घायल

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यह दुर्घटना जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के रौंडा गांव के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक और डीसीएम वाहन की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक महिला और डीसीएम का ड्राइवर शामिल है। वहीं 22 अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 14 की हालत नाजुक बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, डीसीएम में सवार सभी लोग पंजाब से मजदूरी करके अपने पैतृक गांव शाहजहांपुर लौट रहे थे। ये मजदूर एक भट्ठे पर काम करते थे और छुट्टी लेकर घर आ रहे थे। जैसे ही गाड़ी बुलंदशहर जिले में पहुंची, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सीधे डीसीएम को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि डीसीएम का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद ट्रक का ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही अनूपशहर के क्षेत्राधिकारी (सीओ) और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।

जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने 14 गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस हादसे की विस्तृत जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ट्रक की रफ्तार अधिक थी या कोई अन्य कारण था जिससे यह भीषण टक्कर हुई।

Related Articles

Back to top button