उत्तराखंड

भारी बारिश से दरके पहाड़, बद्रीनाथ यात्रा पर लगी रोक; तीर्थयात्री फंसे

जोशीमठ: उत्तराखंड के जोशीमठ क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई जिससे जगह-जगह पहाड़ी दरक गई हैं। बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर जगह-जगह पहाड़ी से मलबा आ गया है। इससे उसे बंद कर दिया गया है। बद्रीनाथ यात्रा फिलहाल रुक गई है और जगह-जगह तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। मॉनसून कई जगहों पर आफत बनकर बरस रहा है।

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छिनका के पास सड़क पर लगातार पत्थर और मलबा गिरने से रूट बार-बार बाधित हो रहा है। मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी और चमोली में आज के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के अन्य जिलों में भी बिजली चमकने और मध्यम बारिश होने के आसार हैं। वहीं, मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की संभावना जताई है।

Related Articles

Back to top button