उत्तर प्रदेश : बहराइच की राइस मिल में लगी आग से लाखों का नुकसान
बहराइच: शहर के बाहर आसामरोड पर स्थित राइस मिल में रविवार देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। भयावह रूप लेकर लगी आग ने पूरे मिल परिसर को अपने चपेट में ले लिया। सूचना पर तीन थानों की फोर्स व पांच से अधिक दमकल की गाडियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के लिए गोंडा व नानपारा से भी दमकल की गाड़ियां मंगाई गई।
दरगाह थाना अंतर्गत आसोम चौराहा स्थित आरोहुल फूडस प्राइवेट लिमिटेड मिल स्थित है। मिल में रोज की तरह रविवार देर रात मजदूर काम कर रहे थे। तभी मिल परिसर के अंदर से ही आग की लपट उठने लगी। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने मिल को अपने आगोश में ले चुका था।
आग लगने की सूचना पर दरगाह थाना, देहात कोतवाली व नगर कोतवाली की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। वहीं बढ़ती आग की लपट को देखते हुए नानपारा की भी फायर बिग्रेड गाड़ी को बुलाया गया। बावजूद इसके आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
कड़ी मशक्त के बाद आग पर पाया काबू
आग पर काबू पाने के लिए गोंडा से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई। कई बार गाड़ियां पानी भरकर आग पर काबू पाने में जुटी रही। कड़ी मशक्त के बाद सोमवार की सुबह लगभग पांच बजे विकराल रूप से लगी आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन अभी भी आग सुलग रही है।
मिल मालिक अतुल ने बताया
अभी आग में कितना नुकसान हुआ है इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सका है, लेकिन अनुमान है कि दस लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।
[divider][/divider][divider][/divider]
ये भी पढ़ें : – कोरोना के बढ़ते मामालों को देख हिंगोली में सुबह सात बजे से शुरू हुआ कर्फ्यू
- देशदुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुकपर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटरपर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनलके लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos