ऑटोमोबाइल

Bajaj की ये Bike मिल रही है मात्र 32 हजार में, जानें इसके फीचर्स

देश के दो लोकप्रिय किफायती बाइक Bajaj CT 100 B के बारे में बता रहे हैं। अगर आप इन दोनों में से कोई बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको इन दोनों बाइक्स के बीच कंपेरिजन करके बता रहे हैं।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Bajaj CT 100 B में 102 cc का 4 स्ट्रॉक सिंगल सिलेंडर नेचुरल एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 7500 Rpm पर 7.7 Ps की पावर और 5500 Rpm पर 8.24 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। टॉप स्पीड की बात की जाए तो बजाज सीटी 100 90 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन के मामले में Bajaj CT 100 B की लंबाई 1945 mm, चौड़ाई 752mm, ऊंचाई 1072 mm, व्हीबबेस 1235mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm, कुल वजन 111.5 किलो और 10 लीटर का फ्यूल टैंक है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Bajaj CT 100 B के फ्रंट में 110mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक दिया गया है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन के मामले में Bajaj CT100 में फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक, 125mm ट्रैवल और रियर में एनएनएस सस्पेंशन 100mm ट्रैवल व्हील ट्रैवल सस्पेंशन है।

कीमत

कीमत की बात करें तो Bajaj CT 100 B की शुरुआती कीमत 32000 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

Related Articles

Back to top button