व्यापार

Bajaj ने इस देश में बेचनी शुरू की दुनिया की सबसे सस्ती मिनी कार

b31476498942_big

भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ने दुनिया की सबसे सस्ती मिनी कार रूस में लॉन्च कर दी है। बजाज की इस कार का ‘क्वाड्रिसाइकिल बजाज क्यूट’ नाम दिया गया है। हालांकि भारत और दुनिया के अन्य कुछ देशों में इसे Bajaj RE60 नाम से जाना जाता है। भारत में वैसे तो 1.25 लाख रुपए कीमत वाली टाटा नैनो को सबसे सस्ती कार का का दर्जा हासिल है लेकिन मिनी कैटेगरी में बजाज की इस कार को सबसे सस्ता माना जा सकता है। रूस से पहले इस कार की बिक्री तुर्की में शुरू हो चुकी है हालांकि वहां इस कार की कीमत रूस के मुकाबले ज्यादा रखी गई है। 

क्या है इस कार की कीमत
रूस में बजाज की इस कार की डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी ‘ईस्ट-वैस्ट मोटर्स’ के कमर्शियल डायरेक्टर येकतिरीना लगाचोवा के मुताबिक रूस में यह मिनी कार या क्वाड्रिसाइकिल अपने मूल रूप में तीन लाख तीस हज़ार रूबल की पड़ेगी यानी भारतीय रुपयों में इसकी क़ीमत रूस में 3 लाख 52 हज़ार 490 रुपए 25 पैसे होगी। इस क़ीमत में कार अपने मूल रूप में होगी। लेकिन कार में एयरकण्डीशन, ड्राइवर के दरवाज़े का ताला और साइड में शीशे लगाने के बाद इस कार की क़ीमत 3 लाख 60 हज़ार रूबल पड़ेगी। रूस में कार डीलर्स को इस मिनी कार की पहली खेप भी मिल गई है। 

Bajaj ने रूस में कार को बताया था 2000 डॉलर का
बता दें कि साल 2012 में दुपहिया गाड़ी बनाने वाली भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बजाज ऑटो ने टाटा की नैनो को टक्कर देने के लिए लो-एमिशन (कम उत्सर्जन) कार आरई 60 लॉन्च की थी। गौरतलब है कि इसे ‘दुनिया की सबसे सस्ती कार’ बताने के बजाज के दावे पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं। बजाज ने इस कार का नाम ही क्वाड्रिसाइकिल रखा है, जो कार की श्रेणी में नहीं आती।

जानकारों के मुताबिक इसे मिनी-कार कहना या इसकी क़ीमत शुरू में सिर्फ़ 2 हज़ार डॉलर बताना दरअसल इसका विज्ञापन करने का तरीका था। भारत में अभी तक इस क्वाड्रिसाइकिल को सड़कों पर चलाने का प्रमाणपत्र नहीं मिला है, इसलिए इसकी बिक्री भी भारत में शुरू नहीं हुई है। विदेशों में यह कार क़रीब-क़रीब दुगुनी क़ीमत की पड़ रही है। तुर्की में बजाज क्यूट की बिक्री सबसे पहले शुरू हुई थी और वहां इस क्वाड्रिसाइकिल की क़ीमत भारतीय रुपए में करेब 3 लाख 84 हज़ार है।

क्या हैं कार के स्पेसिफिकेशन
कार के Engine की बात करें तो www.bajajauto.com के मुताबिक:

Engine:216.6cc CNG and LPG variants available
Peak Power:13.2 PS
Max Speed:70 Kmph 

Dimensions: 
Length: 2752 mm
Width: 1312 mm
Height: 1652 mm
Wheel Base: 1925 mm
Wheel Track: 1143 mm
Turning Circle Radius: 3.5 m

Capacity: 3+1 ड्राइवर दी गई है लेकिन भारत में इसे 5 सीटर मन जा सकता है क्योंकि टाटा नैनो के मुकाबले इसमें काफी स्पेस मौजूद है। 

Related Articles

Back to top button