हरियाणा में हुई हिंसा के विरोध में बजरंग दल ने इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन किया
भरतपुर : जिले से सटे हरियाणा के नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में लक्ष्मण मंदिर चौराहे पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस्लामिक आंतकवाद का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम, जयश्री राम के नारे भी लगाए।
इस मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक शुभम सैंथरा ने कहा कि ब्रज मंडल यात्रा पर जिस तरह से पथराव किया गया। फायरिंग की गई, जिससे दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। उससे हिन्दुओं में रोष है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर हिन्दू धार्मिक यात्राओं में इस प्रकार हिंसा की गई तो उसे सहन नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर आरएसएस के विभाग प्रमुख सिद्वार्थ फौजदार ने कहा कि हिन्दू धार्मिक यात्राओं में हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं आरएसएस के प्रान्त प्रमुख नरेश खण्डेलवाल ने कहाकि इस्लामिक आतंकवाद के गुर्गे देश में अवैध गतिविधियां चला रहे है। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इन लोगों को संरक्षण देती है। अगर कांग्रेस ने इन्हें संरक्षण देना बंद नहीं किया तो हिन्दू समाज आगामी चुनावों में कांग्रेस को जवाब देगी।