उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़बलियाब्रेकिंगराज्यस्वास्थ्य

बलिया के सीएमओ डॉ. जितेन्द्र पाल की कोरोना संक्रमण से मौत

बलिया : बलिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. जितेन्द्र पाल सिंह की सोमवार को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। उनका उपचार लखनऊ के एसजीपीजीआई में चल रहा था। इसी के साथ जिलेे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 102 हो गई है।

महामारी रोग प्रभारी डॉ. जियाउल हुदा ने बताया कि 25 दिसम्बर को सीएमओ डॉ. जितेन्द्र पाल की सैम्पलिंग हुई थी। 26 दिसम्बर को उनकी कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें 28 दिसम्बर को एसजीपीजीआई के लिए रेफर किया था। जहां सोमवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।

[divider][/divider]

यह भी पढ़े: Health tips : लहसुन और शहद एक साथ खाने से दूर होती है कई बीमारियां – Dastak Times 

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

[divider][/divider]

उल्लेखनीय है कि बीते साल मार्च में गोरखपुर निवासी डॉ. जितेंद्र पाल की तैनाती बलिया में हुई थी। इसके पूर्व वे कुशीनगर में वरिष्ठ चिकित्सक के पद पर कार्यरत थे। कम समय में ही वे कर्मचारियों और जिले के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गए थे। सीएमओ डॉ. पाल के निधन से स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर है। स्वास्थ विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के तौर पर लखनऊ रवाना हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button