शिक्षा के महाकुंभ के लिए बलराम किशन ने डॉ. राज जगपाल को दिया निमंत्रण पत्र
कनाडा: विद्या भारती द्वारा जालंधर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी (एन.आई.टी.) में 9 से 11 जून तक करवाए जा रहे शिक्षा के महाकुंभ के लिए कनाडा के शिक्षा क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहे बलराम किशन के द्वारा कनाडा के स्कॉलर और ऐपिक कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. राज जगपाल को निमंत्रण-पत्र दिया गया है।
जालंधर में हो रहे इस महाकुंभ के लिए बलराम किशन ही कनाडा में प्रचार का काम कर रहे हैं। बलराम किशन कनाडा में शिक्षा के क्षेत्र के अलावा इमिग्रेशन का भी काम करते हैं। डॉ. राज जगपाल भी शिक्षा के अलावा इमिग्रेशन के क्षेत्र के भी माहिर हैं और ब्रैम्पटन में इमिग्रेशन की सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। कनाडा में महाकुंभ के प्रचार का काम संभालने से पहले बलराम किशन मई महीने में जालंधर में इस कार्यक्रम के साथ जुड़ गए थे और जालंधर में भी उन्होंने इस महाकुंभ के लिए अपना योगदान दिया है।