स्पोर्ट्स

बैन खत्म, अब बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन वापसी को तैयार

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी ने अक्टूबर 2019 में भ्रष्टाचार संबंधी नियमों के तहत आरोपी पाए जाने के बाद बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर दो साल का बैन लगाया था. इसके बाद शाकिब ने अपनी गलती मानी थी और उस समय बोला था कि मैं खेल से बैन होने के चलते परेशान हूं. मैंने आईसीसी से भी संपर्क नहीं किया था. इसके बाद शाकिब का बैन दो साल की जगह एक साल कर दिया गया था.

इस क्रिकेटर पर लगा बैन टाइम 29 अक्टूबर 2020 को खत्म हो गया है जिससे उनके साथी प्लेयर्स खुश है. शाकिब के साथी प्लेयर मुशफिकुर रहीम ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल मेसेज लिखा-फिलहाल शाकिब अल हसन इस समय अमेरिका में परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे है और उम्मीद है कि इस माह बांग्लादेश वापसी के बाद उन्हें बांग्लादेश टीम में वापस जगह मिल सकती है.

यानि अब बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की बांग्लादेश क्रिकेट में वापसी होने जा रही है क्योंकि उन पर लगी बैन की अवधि पूरी हो रही है. शाकिब पर जब बैन लगा था उस समय वो बांग्लादेश टी20 टीम के कप्तान और आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन ऑलराउंडर की लिस्ट में आते थे.

आईसीसी का शाकिब पर ये आरोप था कि जनवरी 2018 में बांग्लादेश, श्रीलंका और जिम्बांब्वे के बीच खेली गयी त्रिकोणीय सीरीज में मैच फिक्सिंग के लिए फ़िक्सर ने शाकिब से संपर्क साधा था और सीरीज के दौरान दोनों के बीच दो बार संपर्क हुआ था.

आईसीसी का ये भी आरोप है कि 2018 में भारत में हुई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी मैच फिक्स करने के लिए बुकीज ने संपर्क किया था. जानकारी के अनुसार आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच 26 अप्रैल को हुआ मैच फिक्स करने के लिए फ़िक्सर ने शाकिब से संपर्क किया था . इसके बाद आईसीसी के आरोपों को शाकिब अल हसन ने खुद माना था और जांच में पूरे सहयोग के लिए मान गए थे.

दूसरी ओर शाकिब ने इस मुलाकात की जानकारी आईसीसी को नहीं बताई थी. उस समय शाकिब अल हसन के अनुसार वो तीन बार मैच फ़िक्सर से मिले थे. हालांकि उन्होंने मैच फिक्सिंग से इनकार कर दिया था. इसके बाद आईसीसी ने अपनी जांच में शाकिब को मैच फिक्सिंग का दोषी तो नही माना लेकिन लेकिन फिक्सिंग की बात छिपाने और बुकीज से संपर्क की बात को न बताने का आरोपी माना. फिर शाकिब पर आईसीसी ने दो साल का बैन लगाया था.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button