बिहार के रोहतास में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 20 डिब्बे, ट्रेनों पर लगी रोक
नई दिल्ली : बिहार (Bihar) के रोहतास जिला यानी डीडीयू-गया रेल मार्ग (DDU-Gaya Rail Route) के कुमाऊ स्टेशन पास मालगाड़ी के करीब 20 डिब्बों के पटरी से उतर जाने की वजह से इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों पर रोक लगा (Trains Banned) दिया गया है। जिसकी वजह से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
Ani के रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीआरएम डीडीयू ने यह जानकारी दी कि यह घटना डीडीयू-गया रेल मार्ग के कुमाऊ स्टेशन (बिहार का रोहतास जिला) के पास का है। यह घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे की बताई जा रही है। बता दें कि इस घटना की सूचना जैसे ही रेल विभाग को मिली तो घटना के बाद आनन-फानन आरपीएफ, जीआरपी के अलावा रेलवे के तमाम आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचें।
गौरतलब है कि डीआरएम डीडीयू ने बताया कि मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरने की वजह से हावड़ा-नई दिल्ली रेल (Howrah-New Delhi) मार्ग के गया-डीडीयू रेल खंड पर परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया। मौके पर पहुंची रेलवे की टीम 9railway Team) डिब्बों को पटरी से हटाने में जुटी है।