स्पोर्ट्स

पैरालंपिक समिति पर बैन हटा, खेल मंत्रालय ने पिछले साल किया था प्रतिबंध

स्पोर्ट्स डेस्क : पिछले वर्ष खराब संचालन की वजह से खेल मंत्रालय ने भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) पर प्रतिबंध लगाया था. इसी बीच खबर आ रही है कि खेल मंत्रालय ने भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है. वही बैन होने के बाद पीसीआई ने अध्यक्ष पद से राव इंद्रजीत को बर्खास्त किया था.

खेल मंत्रालय को शिकायत मिलने के बाद राव इंद्रजीत को बहुमत से हटाया गया था. खेल मंत्रालय ने पाया कि राव इंद्रजीत की शिकायत को लेकर महासंघ का जवाब संतोषजनक नही था. राव इंद्रजीत केंद्र सरकार में राज्य मंत्री (योजना) हैं.

पीसीआई ने 4 मई को आम सभा की मीटिंग में अपने उप नियमों के बदलाव से सरकारी सेवा से जुड़े लोगों को बैन किया था. इस बारे में खेल मंत्रालय के लैटर के अनुसार शिकायत के बाद खेल मंत्रालय ने 11 जुलाई 2019 और 28 अगस्त 2019 को नोटिस जारी कर जवाब माँगा था. लेकिन पीसीआई का जवाब मांगा था वो वो संतोषजनक नहीं था.

इसके बाद पीसीआई की एजीएम और 25 जनवरी तथा 25 फरवरी को एसजीएम को अवैध घोषित करने के चलते पीसीआई को निलंबित कर दिया गया. खेल मंत्रालय ने बोला कि सोसाइटीज के जिला पंजीयक की जानकारी में लाए बगैर पीसीआई के उप नियमों में बदलाव कर्नाटक सोसाइटीज अधिनियम 1960 और नियम 1961 का उल्लंघन है. अपने चुने हुए अध्यक्ष को हटाकर उसने राष्ट्रीय खेल संहिता 2011 और अपने संविधान का को भी तोड़ा है.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button