उत्तराखंडराज्य

नंदादेवी वायोस्फियर रिजर्व के वन क्षेत्रों में ट्रेकिंग व पर्वतारोहण की अनुमति पर रोक

चमोली । उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सचिवालय परिसर, देहरादून की आदेश के बाद निदेशक/ वन संरक्षक नंदादेवी वायोस्फियर रिजर्व की ओर से 17 से 19 अक्टूबर तक नंदादेवी वायोस्फियर रिजर्व क्षेत्र के सभी वन क्षेत्रों में किसी भी ट्रेकिंग/कॅपिंग पर्वतारोहण आदि दल को वन क्षेत्रों प्रवेश के लिए अनुमति दिये जाने पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि यदि वर्तमान में कोई ट्रेकिंग/कैंपिंग पर्वतारोहण दल एवं ट्रेकर आदि वन क्षेत्रों में भ्रमण पर हो तो सम्बन्धित वन क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे रविवार शाम तक किसी भी स्थिति में उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दें ताकि वन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने से बचा जा सकें।

Related Articles

Back to top button