उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

लखनऊ में स्कूलों के बाहर आइसक्रीम और फास्ट फूड की रेहड़ियां लगाने पर लगी रोक

यूपी के लखनऊ प्रशासन ने स्कूलों के बाहर आइसक्रीम और फास्ट फूड बेचने वालों के रेहड़ियां लगाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. ऐसा ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए किया गया है और यह आदेश बुधवार यानी आज से ही लागू कर दिया गया है. विभिन्न स्कूलों के नोडल अधिकारियों और शहर के यातायात पुलिस और जिला प्रशासन के बीच चर्चा के बाद पीक आवर्स के दौरान स्कूल के आसपास यातायात से बचने के लिए ये दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.इन दिशानिर्देशों के अनुसार, स्कूलों के आसपास किसी भी दुकान या गाड़ी को आइसक्रीम, चाट, गुब्बारे और अन्य सामान बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी जो स्कूल के समय के बाद ट्रैफिक जाम करते हैं. स्कूल से निकलने के बाद छात्रों को सड़क पर घूमने के बजाय सीधे अपने स्कूल कैब या बस के अंदर बैठना होगा. ताकि उस क्षेत्र में आवाजाही में किसी को कोई परेशानी न हो.

पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।

Related Articles

Back to top button