छत्तीसगढ़राज्य

जगदलपुर में पशुओं के परिवहन व विक्रय पर लगा प्रतिबंध

जगदलपुर : पशुओ में तेजी से फैल रहे लम्पी स्कीन डिरगीज संक्रमण को देखते हुए जिले में पशुओं के परिवहन, पशु मेला, प्रदर्शनी व विक्रय पर प्रतिबंध लगाया है। कलेक्टर ने इसके लिए आदेश जारी किया है और आगामी आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया है। ग्राम पंचायतों में लगने वाले पशु बाजार भी बंद रखने आदेश जारी कर दिए गये हैं।

उल्लेखनीय है कि जिले में शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार लोहण्डीगुड़ा और रविवार को साप्ताहिक बाजार पामेला में पशु बाजार लगता है, जहां बड़ी संख्या में पशुओं की खरीदी-बिक्री होती है। इन बाजारों में बाहर से भी बड़ी संख्या में पशुओं को लाया जाता है। कलेक्टर ने संचालनालय पशु चिकित्सा सेवाएं छत्तीसगढ़ के आदेश का हवाला देते हुए संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में अन्य राज्यों से पशुओं की परिवहन के साथ-साथ विक्रय पर प्रतिबंध लगाया है।

ग्राम पंचायत बड़े धाराऊर की सरपंच मनीता मंडावी ने बताया कि राजस्थान व गुजरात के पशुओं में लम्पी स्कीन डिरगीज संक्रमण मवेशियों में तेजी से फैल रहा है। इसलिए बस्तर में भी इसकी संभावना को देखते हुए साप्ताहिक बाजार में लगने वाले पशु बाजार को आगामी आदेश तक बंद रखा जाएगा।

Related Articles

Back to top button