लखनऊस्पोर्ट्स

शिवम की हैट-ट्रिक से बांदा विजयी

लखनऊ। शिवम की हैट-ट्रिक की सहायता से बांदा ने डा.केएल गर्ग-पद्मश्री पंडित जमनलाल शर्मा स्मारक सब जूनियर राज्य हाॅकी टूर्नामेंट में बाराबंकी को 5-0 से मात दी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के घसियाले कोर्ट पर शुक्रवार से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में दिन के अन्य मैचों में गोरखपुर, गाजीपुर, कौशाम्बी व रायबरेली ने जीत दर्ज की। आज एक ही मैच संघर्षपूर्ण रहा जिसमें गोरखपुर ने मेरठ को 7-1 से हराया। गोरखपुर से दानिश (नौवां, 16वां, 49वां मिनट) ने तीन जबकि रितेश पांडेय (36वां, 37वां मिनट) ने दो गोल दागे। मो.एजाज (18वां) व सूरज (28वां मिनट) ने एक-एक गोल किया। मेरठ से एकमात्र गोल मलिक सैनी ने 24वें निमट में पेनाल्टी कार्नर से किया।

जमनलाल शर्मा स्मारक सब जूनियर राज्य हाॅकी

बाराबंकी के खिलाफ बांदा की जीत में शिवम (18वां, 37वां व 42वां मिनट) ने तीन जबकि शिवा (12वां, 15वां मिनट) ने दो गोल किए। कौशाम्बी ने अली असगर (10वां मिनट) के एकमात्र गोल से पीलीभीत को 1-0 से हराया।  गाजीपुर ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए प्रयागराज को 2-1 से हराया। प्रयागराज से अभिषेक यादव ने 15वें मिनट में गोल दागकर टीम का खाता खोला। जवाब में गाजीपुर से रविंदर पाल (30वां) व आदित्य (35वां मिनट) ने गोल किए।

गोरखपुर, गाजीपुर, कौशाम्बी व रायबरेली भी जीते

वहीं उद्घाटन मैच में रायबरेली ने प्रतापगढ़ को एकतरफा 3-0 से मात दी। रायबरेली से रौनक व अविरल ने एक-एक गोल किया।
इससे पहले उद्घाटन मैच मुख्य अतिथि नीलेश द्विवेदी (डीजीएम, भारतीय स्टेट बैंक) व आरपी सिंह (संयुक्त निदेशक, अल्पसंख्यक आयोग) ने किया। इस अवसीर पर समिति के वरिष्ठ सदस्य कुलदीप सिंह, केएनल गर्ग चैरिटेबल सोसायटी के एसके गर्ग, कराटे एसोसिएशन आॅफ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button