टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

प.बंगालः आठवें चरण में ममता नहीं करेंगी प्रचार, जारी रहेंगी‌ मोदी-शाह की रैलियां

कोलकाता, 19 अप्रैल 2021 (दस्तक टाइम्स) :  राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महामारी के प्रसार को देखते हुए राजधानी कोलकाता में एक भी रैली नहीं करने का निर्णय लिया है। हालांकि भाजपा नेताओं की रैलियों में कटौती नहीं हुई है।

टीएमसी के पार्टी प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री कोलकाता में एक भी प्रचार नहीं करेंगी। आखिरी चरण में महानगर में ही चुनाव होने हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 26 अप्रैल को बनर्जी केवल प्रतीकात्मक सभा करेंगी। इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी उनके चुनाव प्रचार में कटौती की गई है। कहीं भी वह 30 मिनट से ज्यादा प्रचार नहीं करेंगी।

उल्लेखनीय है कि कई अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तरह पश्चिम बंगाल में भी कोविड-19 महामारी का प्रसार खतरनाक स्तर पर है। रविवार को राज्य में 8400 से अधिक लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं जिसकी वजह से चिंताएं बढ़ गई हैं।

इसे देखते हुए गत शुक्रवार को ही चुनाव आयोग ने सर्वदलीय बैठक की थी जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा था कि बंगाल चुनाव में प्रचार पर रोक लगेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। केवल रात को 7:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक प्रचार पर रोक लगी है। मुख्यमंत्री ने छठे सातवें और आठवें चरण के प्रचार को एक साथ कराने की मांग की थी लेकिन आयोग ने इसे नहीं माना।

इधर, भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित अन्य केंद्रीय नेताओं के प्रचार में कोई कटौती नहीं की गई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पश्चिम बंगाल में अपना चुनाव प्रचार रद्द कर दिया है। जबकि माकपा ने पहले ही चुनाव प्रचार खत्म कर दिया था।

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button