बेंगलुरु: पुलिस ने किया 18 लोगों को गिरफ्तार, T-20 वर्ल्ड कप में सट्टेबाजी का संगीन आरोप
नई दिल्ली. बेंगलुरु (Bangluru) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार पुलिस ने आज यहां 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से चार लाख से ज्यादा रुपए बरामद किए गए हैं, जो टी-20 वर्ल्ड कप में सट्टेबाजी के लिए इस्तेमाल किए गए थे। इसके साथ ही पुलिस ने इनसे कैश के अलावा 17 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि, उक्त कार्रवाई की बेंगलुरु की वेस्ट जोन की पुलिस ने किया है।
वहीँ बीते 22 अक्टूबर को भी, पुलिस ने हैदराबाद के मंसूराबाद में एक घर पर छापा मारकर आयोजकों और पंटर्स सहित चार को गिरफ्तार करने के बाद बीते बुधवार देर रात एक क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इतना ही नहीं पुलिस ने इनके पास से छह लाख जबकि एक आरोपी के खाते में जमा अन्य 10.7 लाख को जब्त किया था। जानकारी एक मुताबिक आरोपी वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच टी20 वर्ल्ड कप के पहले दौर के मैच में सट्टा लगा रहे थे।
तन उक्त मामले में पुलिस ने सब-बुकी एम भास्कर (35), अकाउंटेंट टी कोटेश्वर राव (30) और दो पंटर्स जी राजेश कुमार (35) और के श्रीनिवास के पास से 6 लाख रुपये जब्त किए थे। लेकिन इनमे से मुख्य सट्टेबाज यू सतीश राजू फरार है।