स्पोर्ट्स

घातक गेंदबाजी और नाबिल के शतक से बंगलादेश ने नेपाल को 154 रन से हराया

दुबई: घातक गेंदबाजी और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज प्रांतिक नवरोज नाबिल (127) के शानदार शतक की बदौलत बंगलादेश ने शुक्रवार को यहां नेपाल को 154 रन से एकतरफा अंदाज में हरा दिया।

गत उप विजेता बंगलादेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए नाबिल के नाबाद शतक और विकेटकीपर मोहम्मद फहीम के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट खो कर 297 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और जवाब में नेपाल को 42.3 ओवर में 143 रन पर ऑलआउट कर दिया।

बंगलादेश की तरफ से तंजीम हसन साकिब, एसएम महरोब, नैमुर रहमान और कप्तान रकीबुल हसन ने दो-दो विकेट लिए। वहीं बल्लेबाजी में नाबिल ने 11 चौकों और एक छक्के के सहारे 112 गेंदों पर नाबाद 127, जबकि फहीम ने तीन चौकों और तीन दक्कों की मदद से 54 गेंदों पर 58 रन बनाए। नाबिल को शानदार शतक के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

नेपाल के लिए गुल्शन झा ने सर्वाधिक 35 रन बनाए और एक विकेट लिया। इसके अलावा तिलक भंडारी और मोहम्मद आदिल आलम ने एक विकेट चटकाया।

Related Articles

Back to top button