स्पोर्ट्स

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के निर्देशक खालिद महमूद कोरोना की चपेट में

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना पॉजिटिव पाए गए बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और मौजूदा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के निदेशक खालिद महमूद खुद होम आइसोलेशन में चले गए है.

खालिद महमूद ढाका प्रीमियर लीग में कोच भी हैं, जिसका आगाज 31 मई से होना है. बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 23 मई से शुरू होगी. श्रीलंका से वापसी के बाद महमूद दो बार नेगेटिव निकले थे लेकिन हाल ही में उनका टेस्ट पॉजिटिव निकला है.

श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के टाइम खालिद को निदेशक बनाया गया था और उनको ये भूमिका वनडे सीरीज में भी निभानी थी. बांग्लादेश की टीम की ईद की छुट्टी के बाद 18 मई को ट्रेनिंग शुरु हुई थी लेकिन महमूद टीम के साथ नहीं थे.

बांग्लादेश के तीसरे टेस्ट कप्तान महमूद ने अपने देश के लिए 12 टेस्ट और 77 वनडे खेले हैं. वो बीसीबी में 2013 से निदेशक हैं. बांग्लादेश में पिछले 24 घंटों में 1504 नए कोरोना मामले निकले हैं और 26 लोगों की मौत हुई है.

बांग्लादेश की टीम श्रीलंका के हाथों दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हार गयी थी. श्रीलंका ने दूसरा टेस्ट 209 रनों से जीता था. तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका की टीम बांग्लादेश आ चुकी है और सीरीज का पहला मैच 23 मई (रविवार) को ढाका में होगा.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button