
स्पोर्ट्स डेस्क : शाकिब अल हसन (36 रन, 33 गेंद, 3 चौके) व मोहम्मद नईम (30 रन, 29 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) की पारी के बाद नासुम अहमद (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी-20 में 23 रन से मात देकर पांच मैचों क़ी टी-20 सीरीज की बढ़त हासिल कर ली.
बांग्लादेश ने 20 ओवर में सात विकेट पर 131 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 20 ओवर में 108 रन पर ऑलआउट कर दिया. नासुम अहमद को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला. बांग्लादेश की पारी में ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 33 गेंदों में तीन चौकों से सर्वाधिक 36 रन, मोहम्मद नईम ने 29 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों से 30 रन और अफीफ हुसैन ने 17 गेंदों में तीन चौकों से 23 रन बनाये.

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल मार्श ने 45 गेंदों पर सबसे अधिक 45 रन बनाये. नासुम अहमद के चार विकेटों के अलावा मुस्ताफिजुर रहमान और शरीफुल इस्लाम को भी दो-दो विकेट की सफलता मिली. दोनों देशो के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा टी-20 बुधवार को खेला जाएगा.
