स्पोर्ट्स

कोविड-19 के चलते नहीं होगी बांग्लादेश प्रीमियर लीग: नजमुल हसन

कोविड-19 के चलते नहीं होगी बांग्लादेश प्रीमियर लीग: नजमुल हसन

ढाका (एजेंसी): इस साल कोविड-19 के चलते नहीं होगी बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल)। यह जानकारी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने दी।

क्रिकबज ने नजमुल के हवाले से लिखा, बीपीएल इस साल नहीं होगा। इसे अगले साल देखेंगे। हम एक भी मैच छोड़ना नहीं चाहते लेकिन सब कुछ परिस्थितियों पर निर्भर है।

अध्यक्ष हसन के मुताबिक इस साल टूर्नार्मेंट न होने का एक मुख्य कारण विदेशी खिलाड़ियों की अनउपब्धता है।

बीसीबी अध्यक्ष ने वित्तीय स्थिति के कारण टूर्नामेंट को दूसरी जगह आयोजित कराने को लेकर भी मना कर दिया।

यह भी पढ़े— आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, विदेशी आतंकी के छिपे होने की आशंका 

उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि यह आसान होगा (बाहर टूर्नामेंट आयोजित कराना)। मैं आपको बताता हूं कि जब हम बांग्लादेश में खेलने वाले थे एक या दो फ्रेंचाइजियों को छोड़कर बाकियों को टूर्नार्मेंट खेलने में परेशानी होती थी।

उन्होंने कहा, मैंने सुना है कि ग्रेट ब्रिटेन में और दुबई में भी आईपीएल के लिए बायो सिक्योर बबल बनाया गया है। मुझे नहीं लगता कि हर किसी के लिए संभव है। हमारे लिए इतना पैसा खर्च करना असंभव सा है।

यह भी देखें:—  मुंबई में ग्रिड फेल, कई इलाकों में बत्ती गुल


आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन इस बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में बायो सिक्योर बबल में किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button