स्पोर्ट्स डेस्क : शाकिब अल हसन (4 विकेट) व मोहम्मद सैफुद्दीन (3 विकेट) की गेंदबाज़ी से बांग्लादेश ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज के अंतिम टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 60 रनों से मात दी. 123 रनों के टारगेट को हासिल करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम 62 रन बनाकर सिमट गयी. ये टी-20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का अभी तक का सबसे कम स्कोर भी है.
इस जीत के साथ ही बांग्लादेश टीम ने टी-20 सीरीज को 4-1 से जीता. टीम की ओर से गेंदबाजी में शाकिब अल हसन ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए अपने 3.4 ओवर के स्पैल में 9 रन देते हुए 4 विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया का न्यूनतम स्कोर इससे पहले 79 रन था जो उसने जून 2005 में साउथम्पटन में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम 14.3 ओवर में आउट हुई थी. ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से कप्तान मैथ्यू वेड ने ज्यादा 22 रन बनाये. 123 रनों के लक्ष्य को हासिल करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और डैनियन क्रिस्टियन 3 रन बनाकर आउट हो गये.
वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले मिचेल मार्श भी कुछ खास नहीं कर सके और 4 रन बनाकर नासुम अहमद की गेंद पर आउट हो गये. एलेक्स कैरी (1) और मोइजेस हेनरिक्स (3) ने भी बांग्लादेश के गेंदबाजों के आगे पूरी तरह से घुटने टेक दिए. ऑस्ट्रेलिया के लगातार अंतराल पर विकेट गिरे और 13.4 ओवर में 62 रन बनाकर पूरी टीम सिमट गई.
शाकिब ने अपने 3.4 ओवर में 9 रन देते हुए 4 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट किया. मोहम्मद सैफुद्दीन को तीन विकेट की सफलता मिली. बल्लेबाजी के लिए मुश्किल हालात के बीच बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नाथन एलिस (16 रन पर दो विकेट) और डैन क्रिस्टियन (17 रन पर दो विकेट) की घातक गेंदबाजी के आगे आठ विकेट पर 122 रन का स्कोर ही बना सकी.
मेजबान टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम (23 रन) ही 20 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे. इसी टी-20 मैच के दौरान शाकिब ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट झटकने वाले बांग्लादेश के पहले और दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने. शाकिब के नाम अब 102 विकेट दर्ज हैं. उनसे ज्यादा विकेट केवल श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (107 विकेट) ने झटके हैं.