स्पोर्ट्स डेस्क : मेहदी हसन मिराज (4 विकेट) व तस्किन अहमद (4 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाज़ी के बाद महमूदुल्लाह (नाबाद 150 रन, 278 गेंद, 17 चौके, 1 छक्के) की पारी से बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को दूसरी पारी में 256 रन पर सिमट कर एकमात्र टेस्ट में 220 रन से बड़ी जीत दर्ज की.
मेहदी हसन हसन और तस्किन अहमद ने बांग्लादेश की ओर से चार-चार विकेट की सफलता मिली. जिम्बाब्वे के सामने 477 रन का कठिन टारगेट था. जिम्बाब्वे ने सुबह तीन विकेट पर 140 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसका मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया.
जिम्बाब्वे के पुछल्ले बल्लेबाजों ने कुछ संघर्ष किया लेकिन वो बांग्लादेश के इंतजार बढ़ाने के अलावा हार का अंतर ही कम कर सके. दसवें नंबर के बल्लेबाज ब्लेसिंग मुजारबानी 30 रन बनाकर नाबाद रहे. वही कप्तान ब्रेंडन टेलर ने 92 रन और डोनाल्ड टिरिपानो ने 52 रन का योगदान दिया.
Bangladesh win 🙌
Zimbabwe are bowled out for 256, with the visitors sealing a 220-run victory!
📸 @ZimCricketv #ZIMvBAN pic.twitter.com/Ylv6V4EU41
— ICC (@ICC) July 11, 2021
बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन ने 66 रन देते हुए चार और तास्किन ने 82 रन देते हुए चार विकेट झटके. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महमूदुल्लाह के नाबाद 150 तथा कप्तान मोमिनुल हक (70), लिट्टन दास (95) और तास्किन (75) के अर्धशतकों से की मदद से पहली पारी में 468 रन बनाये थे.
जिम्बाब्वे ने भी अच्छी शुरुआत की लेकिन अंतिम आठ विकेट 51 रन पर गंवाने से टीम पहली पारी में 276 रन ही बना सकी. बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी एक विकेट पर 284 रन बनाकर खत्म होने का ऐलान किया था. उसकी ओर से शादमान इस्लाम ने नाबाद 115 और नजमुल हुसैन ने नाबाद 117 रन बनाये थे.