
31 मार्च से चार अप्रैल तक लखनऊ में होगी प्रतियोगिता
सफेद बॉल व रंगीन पोशाक में होने वाली इस प्रतियोगिता के मैच चौक स्टेडियम व केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होंगे। बंग्लादेश की टीम 30 मार्च को लखनऊ पहुंचेगी जिनका स्वागत लखनवी अन्दाज में लखनऊ क्रिकेट हॉस्टल के खिलाड़ी व पदाधिकारी करेेंगे। संजीव पाठक ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि लखनऊ में पंडित जवाहर लाल नेहरू यूथ हॉस्टल मे बंग्लादेश की टीम की विश्राम की व्यवस्था की गई है।