Bank Bharti 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली विशेषज्ञ अधिकारी पदों पर भर्तियां, 19 अगस्त तक करें आवेदन

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने विशेषज्ञ अधिकारी पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू है. इच्छुक अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर 19 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कुल 330 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
जिसमें डिप्टी मैनेजर प्रोडक्ट, मैनेजर और एवीपी जैसे विभिन्न पद शामिल हैं. कैंडिडेट निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी के पास क्या योग्यता होनी चाहिए और चयन कैसे किया जाएगा.
Bank of Baroda SO Recruitment 2025: क्या होनी चाहिए आवेदन के लिए योग्यता?
डिप्टी मैनेजर प्रोडक्ट पद के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के पास कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी को तीन साल संबंधित क्षेत्र में काम करने का अनुभव भी होना चाहिए. आवेदक की उम्र 24 वर्ष से 34 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है. अन्य पदों के लिए योग्यता संबंधी जानकारी के लिए बैंक की ओर से जारी आधिकारिक वैकेंसी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
Bank of Baroda SO Vacancy 2025: कितनी है एप्लीकेशन फीस?
जनरल, ओबीसी और EWS श्रेणी के आवेदकों को 850 रुपए एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 175 रुपए निर्धारित किया गया है.
Bank of Baroda SO Bharti 2025 How to Apply: ऐसे करें अप्लाई
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए करियर टैब पर क्लिक करें.
यहां एसओ भर्ती 2025 अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन करें और फाॅर्म भरें.
डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट करें.
Bank of Baroda SO Vacancy 2025 Notification pdf कैंडिडेट इस लिंक पर क्लिक कर डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं.
Govt Bank Jobs 2025: कैसे होगा चयन?
इन विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन इंटरव्यू, डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन आदि प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा. शाॅर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को बैंक साक्षात्कार के लिए बुलाएगा.